फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रात को अपने मकान के घेर में चारपाई पर सो रहे थे। उनकी मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला:थाना क्षेत्र के गांव महोरा लखूपुरा निवासी मृतक के बेटे रवेंद्र सिंह ने पुलिस को दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि शनिवार की रात उनके 70 वर्षीय पिता राजेंद्र सिंह मकान के घेर में बने छप्पर के नीचे सो रहे थे।
रात एक बजे के करीब गांव के ही तीन लोग आए चारपाई पर सो रहे पिता राजेंद्र सिंह के सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे तो राजेंद्र सिंह का शव चारपाई पर पड़ा था, जिसे देख उनके होश उड़ गए।
परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी श्रीश्चंद्र भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। आशंका है कि उसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतक के बेटे रवेंद्र की तहरीर के आधार पर गांव कररू, उसके भाई रंगरेश और पप्पू समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पहले भी बहा है खून बताते हैं कि 28 मार्च 2024 की शाम दीवार पर पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद में रंगरेश के बेटे राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें रंगरेश की तहरीर पर मृतक राजेंद्र सिंह के बेटे तेजपाल सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है।
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222
