फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी अलीगढ़। देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की धुनाई कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामला जब पुलिस की जानकारी में आया तो खलबली मच गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।ह है पूरा मामला
मेरठ पति हत्याकांड के बाद से पुलिस भी ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है। इंस्पेक्टर रामेंद्र के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक की उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही है। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है। पति ने उसके खिलाफ पूर्व में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। महिला मुकदमा वापसी का दबाव बनाने लगी और फिर अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पति की पिटाई कर दी, इसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
शादी का झांसा देकर विधवा से बनाए संबंध
अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर विधवा से शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग के साथ एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के अनुसार, पांच साल पहले हादसे में उसके पति की मृत्यु हो गई थी।
इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसके घर आने लगा। दोनों के बीच प्रेम हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। अब वह आरोपी युवक किसी दूसरी युवती से शादी कर रहा है। जब विरोध किया तो आरोपित ने धमकी दी। थाना प्रभारी इसकी जांच कर रहे हैं।
ई-रिक्शा चालक हत्या में एक आरोपी सरेंडर
क्वार्सी क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या मामले में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसे जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
क्वार्सी क्षेत्र के रजानगर के माजिद उर्फ मज्जू की 15 मार्च को कला नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका यात्री युवक से किराये के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद के दौरान यात्री युवक ने फोन कर अपने साथी को बुला लिया, जिसने चालक को गोलियां मारीं। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने श्याम नगर के सारिक उर्फ मुन्नू की पहचान की थी।
माजिद के पिता रहीश ने सारिक व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस से बचते हुए गुरुवार को सारिक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ मोहित गुप्ता 151022222
