भदोही कोतवाली अंतर्गत नगर के अहमदगंज गजिया ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते 60 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम लगभग 6 बजे की है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान भदोही ब्लाक के ग्राम तुलसीचक निवासी हिंछलाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हिंछलाल चौरी रोड पर किसी के यहां काम करता था। शाम को लगभग 5 बजे वह अपनी साइकिल से कंपनी से निकला था, लेकिन घर जाने के बजाए वह अहमदगंज गजिया ओवर ब्रिज के नीचे से साइकिल सहित रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच वाराणसी की ओर जा रही कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।द प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंछलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उधर गांव में सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोग किसी तरह भाग कर मौके पर पहुंचे, तब तक भदोही रेलवे स्टेशन की जीआरपी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हिंछलाल के बारे में बताया गया है कि रजपूरा में एक अस्पताल में वह अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए घर न जाकर रजपूरा की ओर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहा था। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली प्रदीप कुमार दुबे 151168609
