यूपी प्रयागराज। थाना खीरी क्षेत्र के लाल तारा चौकी से 300 मीटर अंदर स्थित डामर मिक्सर प्लांट की चिमनी से लगातार निकल रहा जहरीला धुआं, जिससे आस पास के ग्रामीण और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है बताया जा रहा है कि प्लांट की चिमनी की ऊंचाई महज 18 फिट है जिससे उठने वाला धुआं सीधे नजदीकी बस्ती और आसपास के लोगों पर इसका असर आंखों और सांस नली पर पड़ रहा है। स्वास्थ्य संबंधी बीमारी आम जनमानस को घेर रही हैं और आसपास के स्कूलों में भी इसका धुआं प्रवेश हो रहा है जिससे बच्चों की आंखों में जलन व स्वास्थ्य संबंधी बीमारी हो रही हैं । ग्राम वासियों में आक्रोश अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल स्थानी लोगों का आरोप है कि संबंधित उद्योग को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है क्या जागेगा प्रशासन? अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला प्रशासन इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को लेकर जागरूक होगा? क्या दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी? या फिर ग्रामीण और मासूम बच्चों को इसी तरह जहरीले धुएं में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। देखे खीरी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल संतोष कुमार की रिपोट 151171423
20250330143327893334532.mp4
20250330143407956622473.mp4
