यूपी फर्रुखाबाद। जनपद में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान करने वाले निक्षय मित्रों को किया गया सम्मानित।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा देकर किया सम्मानित।ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वन करें जिलाधिकारी।जन सामान्य को जागरुक करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद में टीबी मुक्त 156 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान करने वाले निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र दिया , इसके साथ ही 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलने वाले 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की प्रगति के बारे में अवगत कराया तथा टीबी की जांच हेतु उच्च जोखिम वाली जनसंख्या (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी मरीज के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज के व्यक्ति, नशा धूम्रपान व शराब करने वाले व्यक्ति, एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति) को नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर/निक्षय शिविर में पहुंचकर निम्न लक्षणों क्रमशः बुखार, खांसी, मुंह से खून आना, थकान, सांस लेने में तकलीफ, रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख न लगना, सीने में दर्द, गर्दन में गिल्टी/गांठ, बांझपन आदि की स्क्रीनिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीबी के मरीजों को खोजा गया तथा उन्हें पोषण सहायता व नियमित दवाई उपलब्ध कराते हुए उन्हें इस बीमारी से ठीक किया गया। देखे फर्रुखाबाद से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी

20250330101713956863155.mp4
20250330101826183377255.mp4
20250330102048378417004.mp4
20250330102316955360884.mp4 बाइट आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी
20250330102907896234234.mp4
20250330102949781107558.mp4
