गाजीपुर । SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह में आज दिन शनिवार को अभिभावक/ शिक्षक मीटिंग और वार्षिक परिणाम का आयोजन किया गया । जिसमें PG से लेकर 11th तक के बच्चों का परिणाम जारी हुआ । जिसमें कक्षावार बच्चों ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल और शील्ड देने के साथ साथ उनका वार्षिक रिपोर्ट भी दिया ग़या । इस मौके पर सभी बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर बहुत खुशी जाहिर किए ।
कक्षा (PG से UKG) में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे
PG A
सौम्य सिंह.. (98.75%)
PG B..
अनुष्का चौहान.. 98.75%
LKG. A
उत्कर्ष यादव.. 100%
LKG. B
रुद्र भारद्वाज.. 99.05%
UKG.A
प्रांजल सिंह.. 98.75%
UKG.B
अभय वर्मा.. 99.05%
कक्षा 1st से 5th प्रथम स्थान..
1ST A
शिवंश सिंह.. 99.4%
1ST B..
रानी राजभर.. 99.1%
2ND A..
अनुष्का सिंह.. 98.75%
2nd A ..
अनन्या भारती.. 98.9%
3rd.
अनुश चौहान.. 98.75%
4th
5th..
माही वर्मा.. 96%
कक्षा 6 से 11th में प्रथम स्थान..
6th..
अनुष्का चौहान.. 93.75%
7th A..
श्वेता मधुकर.. 96.5%
7th B..
अंजलि कुमारी.. 96%
8th...
शिवम चौहान.. 96.1%
जो अपने कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किए । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने बच्चों को बधाईयाँ और शुभकामनाये दिए । इस मौके पर (प्रिन्सिपल) अमित वर्मा सहित समस्त (अध्यापक व अध्यापिका) सुनीता सिंह , कविता , ममता , रिया , मधु , रागिनी , अराधना , मोनिका , चंदा , पूजा , नेहा , हेमअंटी , सूची , श्यामलाल , सुजीत , ललित , रोशन आदि मौजूद रहे । । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह 151164525
