फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मारकंडेय महादेव स्थित श्री गांधी आश्रम में शनिवार की रात 8बजे सार्ट सर्किट से लगी आग के चलते डेढ़ लाख रुपए नकद व ढाई लाख रुपए के खादी सामान जल कर राख हो गया। बताया गया है कि खादी आश्रम के कार्यकर्ता रामभवन यादव परिवार के साथ इसी भवन में रहते भी हैं। उनके लड़की की शादी अप्रैल में थी।शादी का सामान, कपड़े वगैरह भी खरीददारी कर यही रखें थे।आग की लपट जब तेज हुई तो आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाकर समरसेबल पंप से आग बुझाया वहीं पर रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, चंदन, कुमार गोस्वामी सहयोगी द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। खादी आश्रम के कार्यकर्ता के मुताबिक साढ़े चार पांच लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। देखे चौबेपुर से थाना रिपोर्टर लईक आफताब की रिपोट 151166686
20250330045223749561081.mp4
20250330045309719878723.mp4
20250330045353231283760.mp4
20250330045516172140203.mp4
20250330045715307461143.mp4
