गाजीपुर । बिरनो ब्लॉक परिसर में आज (विधान परिषद सदस्य) विशाल सिंह चंचल के हाथों दर्जनों शिलापट्टों का हुआ अनावरण । इस बिरनो ब्लॉक परिसर में अमर शहीद निरंजन राजभर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह "चंचल" ने वृक्षारोपण करते हुए , मुख्य द्वार के कायाकल्प , खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के एसीपी कार्य , सभागार , इंटरलॉकिंग कार्य सहित अन्य दर्जनों कार्यों का अनावरण किया गया । इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने मुख्य अतिथि विशाल सिंह "चंचल" को स्मृति चिन्ह सहित साफा बांधते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । जबकि इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह "चंचल" ने संबोधित करते हुए , कहा कि आज बिरनो ब्लॉक परिसर में 2 करोड़ 12 लाख रुपए के कार्य योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का अवसर मिला है । इसके लिए ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह बधाई के पात्र है । जबकि 4 वर्ष पूर्व यह ब्लॉक परिसर देखने लायक भी नहीं था । इसलिए बिरनो ब्लॉक के सुंदरीकरण करने के लिए एक प्रयास किया गया था , इसके बाद बिरनो ब्लॉक ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र विकास के पथ पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है । वही जंगीपुर सुभाखरपुर मार्ग पर सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के द्वारा नारियल फोड़ कर पूजा पाठ करने को लेकर उन्होंने नौटंकी करार दिया । उन्होंने कहा कि जंगीपुर विधानसभा का गठन 2012 में हुआ था । तबसे लेकर आज तक समाजवादी पार्टी के विधायक यानी कहे तो एक ही परिवार का कब्जा है । और विकास जंगीपुर के लोगों को कहीं से कुछ दिखाई नहीं देता , लेकिन जिस प्रकार विधायक के द्वारा जल्दी बाजी करते हुए , लावा सुभाखरपुर मार्ग पर पूजा पाठ कर जनता के बीच झूठ का पुलिंदा खड़ा करने का प्रयास किया गया है , यह बहुत ही निंदनीय है । ऐसे में सैदपुर में दो युवा चौहान और राजपूत परिवार के लड़कों की हत्या कर दी गई । लेकिन कोई भी समाजवादी नेता उनके दरवाजे पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझा । ठीक उसी प्रकार नोनहरा थाना क्षेत्र में एक मुसलमान के द्वारा यादव परिवार की लड़की के साथ कुकर्म किया गया , जिस आरोपी को पुलिस कप्तान से बात कर रासुका का लगवाने का काम किया गया । लेकिन किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन नहीं किया । यह लोग एक जाति एक समाज और एक धर्म की राजनीति करते हैं । जब सपा के मुखिया को ही गाय और गोबर से दुर्गंध आने लगी है , तो यह साफ है कि अब वह कृष्ण के वंशज है या कंस के । इस बात को जनता जान चुकी है । यह बात सब लोग जान चुके हैं, कि 2027 में कमल खिलेगा । उन्होंने कहा कि बिरनो ब्लॉक प्रमुख के कार्यकाल के चौथी वर्षगांठ पर बधाई और विकास के गति में हमेशा सहयोग का वादा किया । और इस मौके बिरनो ब्लॉक के लेखाकार गोपाल जी श्रीवास्तव का सेवानिवृत दिनांक 31 मार्च को होने के उपलक्ष्य में पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र, रामायण देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जंगीपुर विधानसभा के (पूर्व प्रत्याशी) कुंवर रमेश सिंह "पप्पू" , सत्येंद्र सिंह "मसाला" , शशिपाल सिंह "घूरा" , दिनेश वर्मा (मोहम्मदाबाद) , विजय यादव (पूर्व प्रमुख) , विनीत सिंह (एडवोकेट) , हिमांशु सिंह , राकेश सिंह "अंशु" (प्रधान संघ अध्यक्ष) मनिहारी , राजेश सिंह , बसपा नेता (पूर्व जि.पं.स.) सुभाष राम , अभय सिंह (जिला पंचायत सदस्य) देवकली , अभिमन्यु सिंह (मन्नू) , पप्पू यादव ( प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष) बिरनो , सच्चिदानंद सिंह (लल्लन) , देव प्रकाश सिंह , विवेकानंद पांडे , विनोद गुप्ता , केशव सिंह , श्रवन प्रजापति प्रधान , रामलाल सिंह "घूरा" समेत बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे । तत्पश्चात इस कार्यक्रम के अंत में समस्त पत्रकारों को मुख्य अतिथि (एम.एल.सी.) विशाल सिंह "चंचल" ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह 151164525


यह दोनों फोटो जरूर लगाएं सर