शाहाबाद/हरदोई। शाहबाद ब्लॉक के ग्राम शर्मा में आयोजित सामूहिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायिका रजनी तिवारी ने सभी को होली व चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा होली का त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द और रंगों का त्योहार है। होली दिलों को जोड़ती है, सभी को मिलजुल कर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा हमारा सनातन जोड़ने का काम करता तोड़ने का नहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप पहुंचे ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेश मिश्रा ने भी सभी को होली, चैत्र नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई दी। अध्यक्ष गन्ना समिति रंजीत सिंह ने कहां कि निकट लोनी मिल शुगर फैक्ट्री है उपस्थित सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूं कि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी अगर किसी भी किसान को दिक्कत हो वह हमसे मिलकर अपनी समस्या को बता सकता है उसकी समस्या का निदान किया जाएगा बार एसोसिएशन शाहाबाद के पूर्व महामंत्री एडवोकेट रामराज सिंह ने अपने संबोधन में धर्मापुर से शर्मा मार्ग बनवाने एवं सुखेता नदी पर पुल बनवाने की मांग मंत्री रजनी तिवारी से की कहा कि यह हम लोगों की अहम समस्या है कार्यक्रम आयोजक व शक्ति केन्द्र संयोजक वैभव सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को होली की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला महामंत्री सत्येन्द्र राजपूत, मण्डल अध्यक्ष उधरनपुर अनुज राजपूत, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह प्रेम कुमार सिंह प्रधान मिठनानपुर सुमित सिंह प्रधान शर्मा दयाशंकर कमल किशोर मिश्रा, हरिहर सिंह रक्षपाल सिंह महेश सिंह यादव राजेश सिंह गुड्डू, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन अमरीश कुमार सिंह 151134743

