यूपी गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में आज दो जगहों की नीलामी कराई गई । जिसमें मोहम्मदाबाद बस स्टैंड सहित जमानिया मोड बस स्टैंड की नीलामी बड़े गहमागहमी के बीच कराई गई । इस मौके पर नीलामी समिति में अपर मुख्य अधिकारी अभियंता और वित्तीय परामर्श दाता शामिल थे । सबसे पहले मोहम्मदाबाद बस स्टैंड की नीलामी कराई गई , जिसकी सरकारी कीमत 3.5 लाख निर्धारित की गई थी । उसका 10 परसेंट धरोहर राशि ₹35000 जमा करनी थी । तत्पश्चात मोहम्मदाबाद की नीलामी में कुल तीन लोगों ने भाग लिया । जिसमें अधिकतम बोली शैलेश सिंह ने 3 लाख 56 हजार लगाया । दूसरा नीलामी जमानिया मोड बस स्टैंड का कराया गया । जिसकी न्यूनतम सरकारी कीमत 5 लाख थी । इस नीलामी में कुल चार लोगों ने भाग लिया था । जिसमें अधिकतम बोली रामाशीष शर्मा ने 8 लाख दो हजार की लगाई । देखे डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - अरबिंद कुमार (अपर मुख्य अधिकारी) गाजीपुर ।
20250329135732158636888.mp4
20250329135827615636811.mp4
20250329135932210231046.mp4
