यूपी गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक परिसर में आज (विधान परिषद सदस्य) विशाल सिंह "चंचल" के हाथों दर्जनों शिलापट्टों का हुआ अनावरण । इस बिरनो ब्लॉक परिसर में अमर शहीद निरंजन राजभर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह "चंचल" ने वृक्षारोपण करते हुए , मुख्य द्वार के कायाकल्प , खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के एसीपी कार्य , सभागार , इंटरलॉकिंग कार्य सहित अन्य दर्जनों कार्यों का अनावरण किया गया । इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने मुख्य अतिथि विशाल सिंह "चंचल" को स्मृति चिन्ह सहित साफा बांधते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । जबकि इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह "चंचल" ने संबोधित करते हुए , कहा कि आज बिरनो ब्लॉक परिसर में 2 करोड़ 12 लाख रुपए के कार्य योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का अवसर मिला है । इसके लिए ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह बधाई के पात्र है । जबकि 4 वर्ष पूर्व यह ब्लॉक परिसर देखने लायक भी नहीं था । देखे डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - विशाल सिंह "चंचल" (एम एल सी) गाजीपुर ।
20250329124349807751010.mp4
20250329124442034737572.mp4


20250329124512700502374.mp4
20250329124644993504035.mp4

