यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना मऊ दरबाजा अंतर्गत एस.डी.एजुकेशनल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम विद्यालय संचालक संजेश कुमार के द्वारा घोषित किया गया जिसमें स्कूल टॉपर निधि राजपूत को 93.9%अंक प्राप्त हुए। वहीं KG 1 से राधिका प्रथम, KG2 से प्रियम प्रथम, क्लास प्रथम से प्रियल प्रथम, क्लास द्वितीय से निगम प्रथम, क्लास तृतीय से नैंशी प्रथम, क्लास चतुर्थ से रिद्धि प्रथम, क्लास पंचम से पावनी प्रथम, क्लास छः से प्रियांशु, क्लास सप्तम से निधि राजपूत प्रथम, क्लास अष्टम से दिव्या प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । इस मौके पर रजत यादव प्रचार्य, अनुपम सक्सेना, महेंद्र सिंह, रूप सिंह, सतेंद्र राजपूत, सर्वेश (शिक्षक )रौशनी, नेहा शिखा, सौम्या, कीर्ति, खुशबू (शिक्षिका )आदि मौजूद थे। देखे फरुखाबाद से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट स्कूल टॉपर निधि राजपूत एवं रजत यादव प्रचार्य


20250329104809105273720.mp4
20250329105822360576688.mp4
2025032910592394126286.mp4
20250329110018509568182.mp4
