फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल प्रदेश शिमला। आर्थिक तंगी का रोना रो रही कांग्रेस की सुखु सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। कर्मचारीयों पैन्शनरों के बकाया एरियर डीए मेडिकल बिल के लिए पैसा नहीं है। लेकिन विद्यायकों मन्त्रियों के वेतन वढाने के लिए कोई कमी नहीं है। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अघ्यक्ष विपन डोगरा सचिव राजेन्द्र चौहान सह वित सचिव नंद लाल शर्मा हिमाचल पैन्शनर महासंघ के प्रान्तीय अघ्यक्ष इन्द्र ठाकुर महामन्त्री बृज लाल शर्मा कार्यकारी अघ्यक्ष राजेन्द्र भंगालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लाल शर्मा प्रान्तीय उपाघ्यक्ष सुरजीत राणा बाल कृष्ण ठाकुर अनिल गुप्ता तिलक राज शर्मा रतन चन्द्र दाता राम शर्मा सयुक्त सचिव राजेन्द्र हरदास्टा गोविदं नेगी जीवन समटा,आदी ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारीयों पैन्शनरों से हो रहे सौतेले व्यवहार के लिए रोष प्रकट करते हुए चिन्ता व्यक्त की ही। इन कर्मचारी पैन्शनर नेताओं ने बताया कि उन्हे दी गई मंहगाई भत्ते की किस्तों के बकाया एरियर का अभी तक भुगतान नहीं हुआ हैं। अगली डीए कि किश्तें कब मिलेंगी कोई मालूम नही। अभी तक 2016 से संशोधित वेतनमानों का एरियर भी लम्बित पड़ा है। संशोधित ग्रेजुऊटी व लीव इन कैश मेंट का भुगतान नहीं हो रहा है। पिच्छले 2 सालों से मेडिकल बिल भी नहीं दिये जा रहे है। जिस कारण कर्मचारी व पैन्शनर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है तथा अपना इलाज करवाने में उन्हे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पैन्शनरों के अनेक मामले एजी कार्यालय में लम्बित पड़े है तथा सेवा निवृत हुए अनेक कर्मचारी परेशान है। कर्मचारी व पैन्शनर नेताओं ने सभी संगठनों से दलगत राजनिति से उपर ऊठ करएक जुट होकर संर्घष की अपिल की हैं। ताकि सरकार से अपनी न्यायोचित माँगों को पूर्ण करवाया जा सके। प्रदीप कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिमला 151109037
