यूपी वाराणसी। दिनांक, 28/ 03/2025 को करेमुआ गाँव में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसान मेले का किया उद्घाटन जैविक किसान मेले में आकर्षण का केंद्र रहा काशी जैविक उत्पादों का विभिन्न स्टॉल बढ़ती हुई गंभीर बीमारियों को लेकर किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु वाराणासी जिले के करेमुआ गांव में को उप कृषि निदेशक वाराणसी अखिलेश कुमार सिंह की निर्देशन में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग वाराणसी तथा फोस्टर सर्टिफिकेसन्स प्राइवेट लिमिटेड सर्विस प्रोवाइडर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जैविक किसान मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न जैविक उत्पाद स्टालों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वाग किया फोस्टर सर्टिफिकेशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण नागर द्वारा अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिह्न देकर उनको सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने कहा की मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढ़ाने हेतु अब किसानों को जैविक खेती करना चाहिए देखें कपसेठी से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल पंकज पटेल की रिपोर्ट 151050321

20250328213130432583383.mp4