जम्मू कश्मीर सुन्दरबनी। तहसील बेरीपातन के गांव मीनका महादेव मंदिर चैत्र चौदीमा वार्षिक मेला लगा । इस मेले में काफी संख्या में लोग महादेव मंदिर में पहुंचे। महादेव मंदिर के पुजारी का कहना है प्राचीन मंदिर है इस मंदिर की शुरुआत एक मिस्त्री ने शीशम के पेड़ को काटा और जब वापस अपने घर में गया तो उसकी आंखें बंद और उसने सोचा कि आज मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है तो वह वापस उसी स्थान पर आया और उसने देखा कि जहां शीशम का पेड़ काटा था उस पेड़ से खून निकला हुआ है और उसने वहां पर श्रद्धा की कि मैं यहां पर मंदिर बनाऊंगा और मेरी आंखों की रोशनी वापस आनी चाहिए तो उसकी आंखों की रोशनी वापस आ गई और उसने वहां पर मंदिर बनाया और तब से यहां पर हर वर्ष वार्षिक मेला लगाया जाता है और इस मंदिर में बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जो भी अपने श्रद्धा लेकर के आता है उसकी मनोकामना हर हर महादेव पूरी करते हैं हजारों की संख्या में लोगों ने दर्शन किए। देखे सुन्दरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
2025032820495599531264.mp4
