फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को आग लगने से साढ़े छह बीघा गेहूं की फसल व छप्पर में रखा भूसा जलकर राख हो गया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।महरुआ के मानिकपुर गांव के बृजलाल वर्मा के गन्ने के खेत से बृहस्पतिवार दोपहर 1:15 बजे अचानक धुआं निकलने के बाद आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीण बाल्टी और ट्रैक्टर लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच तेज हवा चलने से आग की चिंगारी ने रामलाल के गन्ने को भी अपनी चपेट में ले लिया। गेहूं की फसल बचाने के लिए किसानों ने आग वाले स्थान के 10 फीट तक गेहूं की फसल की ट्रैक्टर से जुताई कर दी। इसी बीच आग ने शोभाराम के खेत को अपनी चपेट में ले लिया।भाजपा नेता डॉ. संतोष सिंह ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। वहां मौजूद कर्मचारी ने दमकल वाहन खाली न होने का हवाला दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। इस दौरान तीन किसानों की साढ़े तीन बीघा फसल जल गई। आग की दूसरी घटना राजेसुल्तानपुर के धारूपुर गांव की है। यहां हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गेहूं की फसल में गिर गया।
तेज हवा के कारण ग्रामीण जब तक खेतों तक पहुंचे तब तक शिवानंद मौर्य, कमलेश सिंह, राजेंद्र सिंह व लालता सिंह की करीब दो बीघा गेहूं को चपेट में ले लिया। नगर पंचायत से पानी का टैंकर मंगाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। महरुआ के रामनगर कर्री में धनंजय के छप्पर में रखे भूसे में आग लग गई। इसी चपेट में आने से बदामा और बिट्टन का भूसा व कंडी जल गई। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
जलालपुर के सेहरी गांव के पंचायत भवन के निकट बांस की कोठरी में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। कटका के भियांव में सुबह 11 बजे शार्ट-सर्किट से गिरजेश श्रीवास्तव का करीब एक बीघा गेहूं जल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही दमकल वाहनों को घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया गया।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे ए
