पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देवी के पति का निधन
खुटहन (जौनपुर)27 मार्च
पिलकिछा गांव के टड़वां मजरा निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देवी के पति धर्म राज यादव का बुधवार की रात लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गये। दुख की इस घड़ी में उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। गुरुवार को पिलकिछा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र राजीव यादव ने दिया।
रिपोर्टिंग इंचार्ज खुटहन शिवसेन्द्र यादव

