मध्य प्रदेश भिंड । ग्वालियर इटावा हाईवे 719 को सिक्स लेन माँग को लेकर संत समाज के द्वारा चंबल नदी पुल वरही घाट से ग्वालियर तक जनजागरण यात्रा निकाली गई दरअसल NH 719 ग्वालियर इटावा मार्ग पर लगातार हो रहे सडक हादसों को देखते हुए एवं गौ अभ्यारण के लिए संत समाज और भिंड जिले के लोग NH719 ग्वालियर इटावा मार्ग को सिक्स लेन निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे है। उसी के तारतम्य में संत समाज ने एक जुट होकर लोगो के साथ चंबल नदी वरही घाट से ग्वालियर तक जनजागरण यात्रा निकाली।जिसमे लोगो ने संत समाज का जगह जगह स्वागत ओर फूलों की वर्षा करके स्वागत सत्कार किया। इस यात्रा का समापन ग्वालियर में किया जाएगा। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
विजुअल ॥
वाइटः मंहत रामदास ददरौआ धाम

20250327172823849408773.mp4
20250327172853240552881.mp4
20250327172912465352425.mp4
20250327172924184616727.mp4