वाराणसी। चित्रांशी महिला संगठन द्वारा होटल स्क्वायर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम रेट्रो थीम था जिसमे सभी चित्रांशीयों ने अपने पसंदीदा हीरो हीरोइन का लुक लेकर आई और खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया , फूलों की होली खेली गई।कार्यक्रम में फगुआ गीत, चैता गीत, भजन, आदि पारंपरिक गीत,नृत्य और गेम के माध्यम से कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना श्रीवास्तव ने किया। गायिका सरोज वर्मा के गीतों पर सभी झूम उठे साथ ही संस्था की अन्य पदाधिकारियों के साथ संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ,गायिका सरोज वर्मा, प्रोफेसर कुमुद रंजन,अंजू श्रीवास्तव समाज सेविका उपस्थित रहीं । सभी अतिथियों के सर्व सम्मति से नृत्य में निर्णय लिया गया जो भी रेट्रो थीम में डांस प्रस्तुत किया। प्रथम सरस्वती, द्वितीय अनामिका, तीसरे स्थान पर श्रद्धा और चौथे स्थान पर अनुपमा श्रीवास्तव रहीं। पदाधिकारियों में अध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव,, सचिव वंदना श्रीवास्तव,, कोषाध्यक्ष रीती श्रीवास्तव,, संगठन मंत्री रागिनी श्रीवास्तव,, मीडिया प्रभारी रंजना श्रीवास्तव रही। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
