वाराणसी। राय स्पोर्ट्स आदर्श फाउंडेशन पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता आदर्श फाउंडेशन एन ई आर ग्राउंड लहरतारा में उद्घाटन के मुख्य अतिथि डॉक्टर नागेंद्र कुमार सिंह निदेशक हिंदी पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं विशिष्ट अतिथि अनुराग द्विवेदी एमडी आदर्श फाऊंडेशन नशा मुक्ति केंद्र एवं संजय चतुर्वेदी समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बनारस शहर के खिलाड़ी प्रमोद राय अजीत सिंह राकेश गुप्ता एवं अरविंद श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे हैं उद्घाटन के उपरांत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान आयोजन सचिव सरोज राय ने किया उद्घाटन के बाद का मैच गोरखपुर बनाम छपरा के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम विजेता रही पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम 68 रन 15.3 ओवर में बनाकर ऑल आउट हो गई छपरा की टीम की तरफ से सुजल ने 22 रन मोहित ने 16 रन बनाए गोरखपुर की तरफ से आयुष ने 4 विकेट आदित्य ने तीन विकेट लिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम 70 रन 8.5 ओवर दो विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया जिसमें बेस्ट स्कोरर रहे 28 रन यस 15 रन इमरान अली। दूसरा मैच जगतपुर बनाम राज स्पोर्टिंग पांडेपुर के बीच खेला गया जिसमें जगतपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन 14.1 ओवर मैं बनाकरऑल आउट हो गई जगतपुर की तरफ से सबसे ज्यादा रन हिमांशु 22 और दिव्या 20 रन बनाएं राज स्पोर्टिंग की तरफ से बोलिंग करते हुए वैभव ने तीन सिद्धार्थ ने तीन विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करते हुए राज स्पोर्ट्स अकैडमी पांडेपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 84 रन 2 विकेट पर 13.3 ओवर में बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें राज्य स्पोर्टिंग की तरफ से 53 रन आदित्य सिंह एवं 14 रन उज्ज्वल ने बनाई जगतपुर की तरफ से हिमांशु ने एक विकेट लिया मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से राज स्पोर्ट्स अकादमी के आदित्य सिंह को 53 रन बनाने पर दिया गया ।। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
