विधायक के घर पहुंच कैबिनेट मंत्री ने जताई संवेदना
खुटहन (जौनपुर) 26 मार्च
बस्ती बंदगान गांव निवासी विधायक रमेश सिंह के अनुज व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के सुपुत्र उद्योगपति दुर्गेश सिंह के असामयिक निधन से जहां क्षेत्रीय जन मर्माहत हैं वहीं उनके घर तमाम बड़े नेता, अधिकारी व क्षेत्रीय लोग पहुंच संवेदनाएं प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं
। बुधवार की देर शाम कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दया शंकर सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, भाजपा नेत्री रंजना सिंह,सपा नेता सूर्यभान यादव, ब्लाक शिवकुमार सिंह सहित तमाम विशिष्ट जन और क्षेत्रवासी उनके पैतृक आवास पर पहुंच शोक संवेदना प्रकट किये।
रिपोर्टिंग इंचार्ज खुटहन शिवसेन्द्र यादव
