फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर। दिनांक 26 मार्च 2025 को सी. ओ. 0238 प्रजाति के विस्थापन हेतु गन्ना विकास परिषद अनूप शहर से प्रचार रथ प्रधान प्रबंधक अनूप शहर राहुल कुमार यादव जिला गन्ना अधिकारी डॉ अनिल कुमार भारती ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ अनूप शहर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के गन्ना किसानों को रोग एवं कीट ग्रस्त गन्ना प्रजाति सी.ओ.238 को अन्य उन्नति शील प्रजाति से विस्थापित करने गन्ना में लग रहे लाल सडन रोग तथा चोटी बेधक कीट की पहचान एवं बचाव के बारे में जागरूक करेगा. प्रचार रथ रवाना करने के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अनूप शहर श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह रथ गांव गांव जाकर गन्ना किसानों को रोग एवं कीट ग्रस्त प्रजाति के विस्थापन के लिए जागरूक करेगा। जिला गन्ना अधिकारी डॉ अनिल कुमार भारती ने 0238 के स्थान पर सीओ.एस.13235,17231,18231,सीओ .0118,15023 एवं सीओ ए ल. के. 16202 की बुवाई की किसानों से अपील किया । वही प्रधान प्रबंधक राहुल कुमार यादव ने प्रजाति बदलाव के साथ साथ गन्ना रकबा बढ़ाने का अनुरोध किसानों से किया। इस अवसर पर मुख्य गन्ना अधिकारी अनूप शहर राम जी गुप्ता चीनी मिल साबितगढ के गन्ना प्रबंधक ओंकार सिंह चीनी मिल राजपुरा एवं चीनी मिल अनामिका के अधिकारी गन्ना विकास निरीक्षक देश राज सिंह के. पी. सिसौदिया., गन्ना पर्यवेक्षक ओमदत्त,भंवर सिंह, विनोद कुमार , संतोष कुमार , उपेन्द्र सिंह, सुमित कुमार , राम नरेश , अरुण कुमार, राहुल वर्मा, राज कुमार, अजित कुमार, सत्य पाल सिंह एवं सुशीला देवी उपस्थित थी। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
