फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली रोड पर किलौनी बंबा के पास बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिला पलवल थाना हातिम के गांव स्वामिका निवासी पवन कुमार (36) पुत्र गोपचंद्र लोहार एंबुलेंस को पटियाली की ओर ले जा रहा था। किलौनी बंबा के निकट एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक पवन गंभीर घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी। पुलिस हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक एंबुलेंस चालक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज संजय सिंह 151110069
