मध्य प्रदेश भिंड। ग्वालियर हाइवे के सिक्स लाइन निर्माण और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर संतो और फौजियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आज मुलाकात कर अपनी मांग को रखकर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल भिंड से संत समाज और फौजियों के प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस महल में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर चर्चा की इस दौरान संत समाज के द्वारा कहा गया कि इस हाइवे पर साल 2024 में 683 सड़क हादसे हुए है। और वही 218 लोगों की मौते होने के साथ 753 लोग घायल भी हो चुके है। बाबजूद इसके सरकार इस पर कतई गम्भीर नही है।जिसकी बजह से कई लोग इस हाइवे पर काल के गाल में समा गए है।और अभी हाल भी जवाहरपुरा गांव के पास एक ही परिवार के सात लोगों इस हाइवे पर एक ट्रक ने रौंद दिया था जिससे उनकी भी मौत हुई थी।जिन परिवारों की आज आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।संत औऱ फौजियों की बाते सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले को लेकर कहा कि इस मुद्दे की गम्भीरता को समझकर सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात करके इसके सम्बंध में चर्चा करेंगे।और निश्चित तौर पर आप लोगों आशाजनक परिणाम देंगे।लेकिन इस पूरी मामले पर संतजनों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि हमारी मांग पर ठोस कार्रवाई नही की गई तो वह 10 अप्रेल से बड़ा प्रदर्शन करने को हम मजबूर होंगे। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
बाइट- हरिओम दास महाराज भूमिया सरकार महामंडलेश्वर

2025032521511850020127.mp4
20250325215143679771334.mp4
20250325215201756224827.mp4