बिहार समस्तीपुर । दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 पर साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत स्थानीय लोगों का कहना है ट्रक मुसरीघरारी की ओर से आ रहे थे इसी दौरान ट्रक का बैलेंस बिगड जाने से एक साइकिल सवार का सर ट्रक के चक्के के बीच में दब गया, उस वक्त शव का पहचान नहीं हो पाया, दलसिंहसराय के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पहचान के लिए दलसिंहसराय थाने ले गई, थाने पर लोगों ने खबर को चलाने के बाद पीपर पाती निवासी वार्ड 12 स्वर्गीय देवकी राय के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुआ जो, दलसिंहसराय बाजार किसी निजी काम के लिए आ रहे थे ,इसी दौरान NH-28 आदित्य विजन के सामने ट्रक ने कुचल दिया जिससे दर्दनाक मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी गई। देखे धेअपुरा से एरिया इंचार्ज लालू यादव की रिपोट 151116363
2025032515191971574712.mp4
20250325152136842571214.mp4
