फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर डीएफसी ट्रैक (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) पर इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी को सोमवार को सिग्नल नहीं मिला। इस कारण से मालगाड़ी 30 मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग और कंचौसी रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही। इस वजह से क्रॉसिंग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सिग्नल मिलने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।
कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची थी। इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग के बीच सिग्नल नहीं मिला। इससे सुबह 10 बजे के बाद ट्रेन खड़ी हो गई। 10 बजकर 37 मिनट पर सिग्नल मिला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। इसके क्रॉसिंग पर ट्रेन खड़ी होने से सड़क मार्ग बंद हो गया। इससे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। आनेजाने वालों को परेशानी का सामना कराना पड़ा। इसके बाद पीछे आ रही मालगाड़ी को पास कराया गया। तब जाकर क्राॅसिंग खुल सकी। न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया कि सिग्नल नहीं मिलने के कारण मालगाड़ी रुकी थी। सिग्नल क्लीयर होने पर उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
