फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
लालगढ़ से प्रयागराज जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से शनिवार की रात भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच गोवंश टकरा गया। गोवंश के टुकड़े प्रेशर मशीन में फंस जाने से ट्रेन मेनलाइन पर खड़ी हो गई। इस कारण कैफियात, वैशाली, फरक्का और देहरादून एक्सप्रेस भी करीब एक घंटे प्रभावित रहीं। शनिवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन संख्या 20404 लालगढ़ से प्रयागराज जा रही थी। भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गोवंश टकरा गया। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। गोवंश के टुकड़े प्रेशर मशीन में फंस जाने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ थी। चालक व गार्ड ने टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर आरपीएफ व जीआरपी टीम मौके पर पहुंचीं। ट्रेन में फंसे गोवंश के टुकड़ों को बाहर निकाला। इससे करीब एक घंटा ट्रेन मेनलाइन पर खड़ी रही। इस कारण कैफियात व वैशाली एक्सप्रेस को इटावा जंक्शन पर रोकना पड़ा। अप में आने वाली फरक्का एक्सप्रेस व देहरादून एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस कारण ये ट्रेनें करीब एक घंटा प्रभावित रहीं। ऊंचाहार व फरक्का एक्सप्रेस भी प्रभावित रहीं। स्टेशन अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस से गोवंश कट जाने से दिक्कत आई थी।के बाद सभी चीजों को मिक्स करें और उसमें ऊपर से संधा नमक और काली मिर्च डालें। जब ये ठंडा हो जाए तो एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख लें। अब ये फलाहार में खाने के लिए तैयार है।
