फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
बदायूं। बीआरबी मॉडल स्कूल के बैडमिंटन हॉल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। अंडर 18 प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शिव कपूर और बालिका वर्ग में जोया ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 15 बालिका एकल प्रतियोगिता में शनाया रिछारिया विजेता रहीं, जबकि दूसरे स्थान पर सांझ जौहरी और तीसरे स्थान पर परी रहीं। अंडर 18 बालिका एकल प्रतियोगिता में जोया प्रथम, हुदा खान दूसरे स्थान और सांझ जौहरी व शनाया रिछारिया तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 18 बालिका युगल प्रतियोगिता में जोया व हुदा खान प्रथम, सांझ जौहरी व शनाया रिछारिया दूसरे स्थान पर परी व वाफिया तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 18 बालक एकल प्रतियोगिता में शिव कपूर प्रथम, कृष्णा दूसरे और दक्ष व अविरल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 18 बालक युगल प्रतियोगिता में कृष्ण व अध्ययन प्रथम, शिवम व अविरल दूसरे और प्रतीक व जयंत, आलेख व अनिरुद्ध तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को इकबाल अहमद ने सम्मानित किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी ने श्रीगंधर्व बत्रा का आभार जताया।
