फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
धामपुर। गांव सलावतपुर गिरधर उर्फ भज्जावाला में स्कूल के पास बन रही शराब की दुकान का महिलाओं ने विरोध किया। शनिवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन दिया। महिलाएं शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली से एसडीएम कार्यालय पहुंची और आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि आज तक उनके गांव में शराब की हट्टी नहीं खुली है। अब भी किसी भी दशा में खुलने नहीं देंगी। बताया कि जहां शराब की दुकान तैयार की जा रही है। वहां पहले से ही विद्या मंदिर और पब्लिक स्कूल। स्कूल में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने को आती है। यहां पर शराब की दुकान खुल गई तो बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। कुछ दूरी पर मंदिर भी है। महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन सौंप तत्काल प्रभाव से दुकान का निर्माण रुकवाने की मांग की। इस दौरान हिरदेश देवी, भावना, ममता, रीता देवी, ज्योति देवी, अनीता, पूनम, शांति, राजवती, मिथिलेश, कल्पना, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
