फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
बड़ौत। जीपीएफ, नोशनल वेतन वृद्धि, चयन वेतनमान समेत अन्य मांगों के निस्तारण के लिए शनिवार को शिक्षक नेता जिला विद्यालय निरीक्षक धमेंद्र सक्सेना से मिले। जहां कोई समाधान नहीं होने पर 26 मार्च से तीन दिन दिन के लिए डीआईओएस कार्यालय पर डेरा डालने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक मंडल सदस्य स्वराजपाल दुहूण ने बताया कि चार मार्च को 60 करोड़ की धनराशि बागपत कोषागार में स्थानांतरित कर दी गई थी। इसके बाद भी सेवानिवृत्त शिक्षक अपने जीपीएफ भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैंं। जीपीएफ, नोशनल वेतन वृद्धि, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति के अवशेषों का भुगतान नहीं हो रहा है।
इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए 26 से 28 मार्च तक कार्यालय में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक डेरा डालने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो जिलाधिकारी कार्यालय पर 31 मार्च को एकत्र होकर पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर कोमवीर तोमर, डाॅ़ राजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
