फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
मंडी धनौरा (अमरोहा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन रविवार को गांव मौहम्मदपुर लोहड्डा पहुंचीं। यहां के मूल निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित यादव की बेटी यति को जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। साथ ही कुंभ के इंतजामों को सराहा।
अपने सहयोगी के माध्यम से मीडिया से संक्षिप्त बातचीत करते हुए उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ऐतिहासिक बताया। कहा कि महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या और प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने खुद कुंभ न जा पाने की बात भी स्पष्ट की। कहा कि प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने की इच्छा है, लेकिन उम्र और भीड़ के दबाव के कारण वह महाकुंभ में नहीं जा सकीं। जल्द संगम स्नान के लिए जाएंगी।
इससे पहले गांव पहुंचते ही अंकित यादव के परिजनों ने उनका स्वागत किया। परिजनों ने जसोदा बेन को राम दरबार की मूर्ति भेंट की। उन्होंने सिपाही अंकित यादव की बेटी यति को अपनी गोद में लेकर दुलार किया।
भाजपा नेता भी जसोदा बेन से मिलने पहुंचे
जसोदा बेन से मिलने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस बीच भाजपा के कई नेता भी गांव पहुंच गए। इनमें चांदपुर की पूर्व विधायक कमलेश सैनी, अमरोहा के भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी आदि मुख्य हैं। जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने उनको शॉल भेंट किया।
महाकाल मंदिर में अंकित से हुई थी पहली मुलाकात
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल अंकित यादव के परिजनों ने बताया कि करीब दो साल पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में जसोदा बेन से अंकित की मुलाकात हुई थी। अंकित की पत्नी भी साथ थीं। कुछ देर की बातचीत से प्रभावित होकर जसोदा बेन ने अपने सहायक का मोबाइल नंबर दिया था। उसके बाद एक बार फिर वृंदावन में मुलाकात हुई थी। इससे बढ़ी आत्मीयता के नाते उन्हें बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के लिए गांव आमंत्रित किया था।
