फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
चार दिन से लापता गंगीरी के गांव जरैठ निवासी विजय सिंह के भाई संतोष ने छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन सभी पर भाई की हत्या कर शव हजारा नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने कासगंज के खड़िया नवेनी से नदरई झाल तक (करीब 15 किलोमीटर के दायरे में) हजारा नहर में लापता की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। अब मुरादाबाद से सरकारी गोताखोरों को बुलाया गया है।
दर्ज मुकदमे में जरैठ गांव निवासी सुरेंद्र, उसकी पत्नी, सास और साला मंजेश निवासी गांव नगला भूपाल थाना मलावन जिला एटा, पप्पू निवासी गांव महमूदपुर थाना सोरों जिला कासगंज और दुर्वेश निवासी गांव नगला करनसिंह थाना दादों को आरोपी बनाया है। विजय के परिवार वाले 23 मार्च की सुबह से थाने पर डेरा डाले हैं। महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझाकर जाम नहीं लगने दिया। सीओ छर्रा धनंजय ने बताया कि गोताखोरों की चार टीमें तलाश में लगी हैं। मुरादाबाद से सरकारी गोताखोरों को बुलाया गया है। जल्द लापता की तलाश की जाएगी।
हंगामा करते परिजन आरोपी सुरेंद्र पुलिस की हिरासत में है। कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। वह विजय के नहर में कूदने की बात ही बता रहा है। दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
