फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
आगरा के फतेहपुर सीकरी में सोमवार दोपहर जयपुर हाईवे पर कोलकाता से आए सैलानियों की इनोवा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोलकाता नवासी तपनजीत हलदार अपनी पत्नी, बेटी, नाती व दामाद के साथ घूमने सीकरी आ रहे थे। रास्ते में मंडीगुड़ नहर के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पहिया कार से निकलकर अलग हो गया।
घूमने आ रहे लोग कार में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे काटकर कार सवारों को बाहर निकाला। उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में दामाद अनिरुद्ध प्रधान की मौत गई। तपनजीत व पत्नी शुक्ला हलदार, पुत्री सुदर्शना प्रधान, नाती आयुष प्रधान व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
