*सपा सांसद का बयान देश के शौर्य और बलिदान का अपमान है : पाठक*
भिंड : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घटिया बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि सपा सांसद सुमन ने महाराणा सांगा जैसे वीर योद्धा को 'गद्दार' कहकर न सिर्फ इतिहास और देश के शौर्य एवं बलिदान का अपमान किया बल्कि तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दीं। महाराणा सांगा, जिनकी बहादुरी और राष्ट्रभक्ति की गाथाएँ आज भी गूंजती हैं, उनके खिलाफ ऐसी ओछी टिप्पणी निंदनीय है। यह कायराना हरकत है कि राज्यसभा की आड़ में छिपकर वे ऐसा बोल रहे हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें। यह बयान राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज के सम्मान पर चोट है। महाराणा सांगा ने अपने 80 घावों के बावजूद हार नहीं मानी, पर आज कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए उनके बलिदान को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ एक व्यक्ति की बात नहीं, बल्कि एक सोच है जो इतिहास को तोड़-मरोड़कर अपने स्वार्थ साधना चाहती है। हमारी माँग है कि रामजी लाल सुमन की संसदीय सदस्यता समाप्त हो और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि भारत का गौरव, उसकी संस्कृति और वीरता को ऐसे अपमान से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। महाराणा सांगा के सम्मान में हम चुप नहीं रहेंगे। महाराणा सांगा का अपमान करना केवल और केवल तुष्टिकरण की ओछी राजनीति है. यह उस विशेष वर्ग को खुश करने की तुच्छ चेष्टा है जो आक्रांताओं को अपना आदर्श मानता है।
