यूपी, गोरखपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान रविवार को चौरीचौरा के फुलवरिया गांव में शहीद सूरज कुमार चौधरी के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि सूरज ने देश सेवा करते शहीद हुए हैं।उनकी शहादत से चौरीचौरा ही नही, पूरे देश को गर्व है। उन्होंने शहीद सूरज के भाई चन्दन चौधरी से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उस मां को सलाम है, जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया है। अपने दोनों बेटों को सेना में भेजकर मां भारती की सेवा करने का संकल्प लिया है। ऐसे मां को कोटि कोटि नमन है। पूरी सरकार सेना के जवान के साथ पूरी कटिबद्धता के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद सेना के जवान सूरज कुमार चौधरी के नाम सड़क बनवाने का का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा हर स्तर पर सहयोग करने का वादा किया। इस मौके पर नगर चेयरमैन सन्नी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार जायसवाल, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर जायसवाल, पूर्व प्रधान संतोष पासवान, ओमप्रकाश जायसवाल, संजय वर्मा, अमित जायसवाल सहित लोग मौजूद रहें। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल कृष्ण गोपाल उपाध्याय 151173958
