फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0040/2025 धारा 137(2), 64, 87 बी0एन0एस0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना चोलापुर कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित राजभर पुत्र ताराचन्द्र निवासी मंगरहा बसंतपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 23.03.2025 को समय करीब 07.00 बजे मोहाव तिराहा थाना चोलापुर कमि0 वाराणसी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नाबालिग अपहृता/पीड़िता, उम्र करीब 16 वर्ष को थाना चोलापुर पुलिस द्वारा दिनांक-18.03.2025 को सकुशल बरामद किया जा चुका है। 05.02.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने उनकी नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 वर्ष जो स्कूल जाने के नाम से घर से 30.01.2025 को निकली और वापस घर नहीं पहुंची के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0-040/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 64/87 बी0एन0एस0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी, जिसकी विवेचना उ0नि0 दयाशंकर यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
