फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर शहर के अकबरपुर डिपो के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण बसों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसके लिए बस स्टैंड दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश मिले थे। नए बस स्टेशन के लिए निबियहावा पोखरा बसखारी मार्ग पर तकरीबन आठ बीघा जमीन को चिह्नित कर लिया गया है, लेकिन कागजी प्रक्रिया इस नए बस स्टेशन के निर्माण में अड़ंगा बन रही है।संबंधित विभागों की ओर से एनओसी अब तक नहीं मिल पाई है। इसके चलते परिवहन विभाग के नाम जमीन स्थानांतरित न हो पाने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए डीएम से भी वार्ता की जा चुकी है, लेकिन फिलहाल कोई हल नहीं निकला है। दरअसल नगर के मध्य स्थित राज्य परिवहन निगम के बस स्टेशन पर बसों के आवागमन से आए दिन शहर को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। बस स्टेशन के सामने ओवरब्रिज की वजह से जगह की कमी हो गई है।यहां ट्रैफिक अधिक होने से दिन भर आवागमन प्रभावित होता है। नगर के मध्य बने इस पुराने बस स्टेशन की जगह कम होने से अधिकतर बसें बाहर सड़क की पटरी पर ही खड़ी रहती हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। इस भीड़ वाले स्थान पर जाम की समस्या के साथ दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
नए बस स्टेशन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है, लेकिन कागजी प्रक्रिया की वजह से जमीन नहीं मिली है। इस वजह से निर्माण में देरी हो रही है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कराकर निर्माण कराया जाएगा।
-हरिओम श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
