मध्य प्रदेश ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के वार्षिक साधारण सभा आज भगवान चक्रधर हाॅल में संपन्न हुई। इस सभा में वर्ष 2025 2026 का बजट पेश किया गया वहीं नवीन सदस्यों के बनाए जाने के शुल्क में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा एजेंडे के हिसाब से कार्रवाई की गई। नवीन निर्माण कार्यों का विस्तृत ब्यौरा बनाकर अगली साधारण सभा में प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा की एक पत्र कुछ सदस्यों के द्वारा दिया गया था। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल नीरज हंडा की रिपोट 151171262
20250323195123844747375.mp4
20250323195151864558027.mp4
20250323195303865270814.mp4
