हरदोई उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसे जिसने भी सुना वह दंग रह गया, यूपी के हरदोई जिले में पत्रकार बनकर पत्रकारों को टारगेट करने वाले कथित पत्रकार के पूरे नेक्सस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कोतवाली शहर पुलिस ने मोहल्ला सरायथोंक पूर्वी निवासी आमिर खान पुत्र अब्दुल कादिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया युवक आमिर खान खुद को पत्रकार बताया करता था लेकिन पत्रकारिता आड़ में वह पत्रकारों को ही टारगेट कर उन पर फर्जी मुकदमे लिखवाने की साजिश किया करता था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कथित पत्रकार आमिर खान एक्स (ट्विटर) पर वकील साहब नाम से फर्जी एकाउंट का संचालन करने वाले फैजान पुत्र अनवर अहमद के साथ मिलकर धार्मिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से पत्रकारों को टारगेट करके उनके खिलाफ षडयंत्र रचता था और गुमनाम एकाउंट के माध्यम से धार्मिक टिप्पणियां करता था। कोतवाली शहर के मोहल्ला इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह ने फैजान के खिलाफ वकील साहब के नाम से फर्जी आईडी चलाने का आरोप लगाते हुए धार्मिक माहौल बिगाड़ने की शिकायत की थी जिसकी पड़ताल के दौरान साजिशकर्ता के तौर पर कथित पत्रकार आमिर खान का नाम निकलकर सामने आया जिसके बाद पुलिस ने कथित पत्रकार आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्र बताते हैं कि फर्जी आईडी वकील साहब के माध्यम से अब तक सैकड़ों लोगों व पत्रकारों को टारगेट करते हुए उन एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। हालांकि फर्जी आईडी की आड़ में चल रहे इस नेक्सस को पूरी तरह से तोड़ने के लिए पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और हो सकता है इस नेक्सस के पीछे के और भी कई चेहरे बेनकाब हों। रिपोर्ट- शिवांशु सिंह डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ हरदोई 151125593
