फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर जहाँगीराबाद नगर के मौहल्ला लोधान में दहेज की खातिर एक विवाहिता को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जनपद के गांव सिकंदरपुर कोटा निवासी रामेश्वर पुत्र उदयराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री पूनम की शादी जहाँगीराबाद के मौहल्ला लोधान निवासी वीरेंद्र से छह वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही वीरेंद्र अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर पूनम के साथ मारपीट करता था। बीती 22 मार्च को भी पूनम के साथ मारपीट के दौरान वीरेंद्र के पिता ने बीचबचाव किया तो उसने अपने पिता के साथ भी हाथापाई की। आरोप है कि 22 मार्च की देर रात को ही वीरेंद्र ने पूनम को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूनम के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया की आरोपी पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 151044750
