खबर है यूपी के प्रयागराज जिले से जहां एक्सप्रेस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल प्रशिक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर के थाना द्वारा चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम हनुमत सिंह उर्फ केदार शिव शंकर पुत्र अक्षय लाल पिंटू सरोज पुत्र धारा सरोज रंजीत कुमार पुत्र भरत लाल को मऊआइमा पुलिस टीम के द्वारा महरौडा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से तेल की टंकी छोटा इंजन का हेड एल्बो पाइप इंजन बॉडी का ढक्कन साइलेंसर ऑटो रिक्शा वाहन सहित तमाम इंजन के पार्ट्स बरामद किए। जिसका आज पुलिस उपायुक्त गंगानगर के द्वारा खुलासा किया गया। वहीं गिरफ्तार अभिव्यक्ति में पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर एकांत में लगे पंपिंग सीटों को दिन में रेकी करके रात में इंजन का सामान खोलकर चोरी कर लेते हैं। और उसे आधे पौने दाम पर बेचकर पैसे बांट लेते हैं। देखें यूपी सेन्ट्रल से स्टेट ब्यूरो चीफ मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265
20250323142654654816430.mp4
20250323142701969484408.mp4
20250323142710176253674.mp4
20250323142710582361312.mp4
20250323142718159211746.mp4
2025032314272236248805.mp4
