फर्स्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चल रहे नर्सिंग कॉलेज को जल्द ही अपना निजी भवन मिलेगा। निर्माणाधीन कॉलेज भवन के लिए शासन ने 8.18 करोड़ रुपये और स्वीकृत कर दिए हैं। इससे निर्माण कार्य तेज होगा और इसी साल कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। नया भवन बनने के बाद यहां अन्य प्रकार के नर्सिंग कोर्स शुरू करने की कवायद भी की जाएगी। इससे न सिर्फ बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढ़ोतरी होगी।राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद वर्ष 2011 में यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराई गई थी। यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर हर साल प्रवेश लिए जाते हैं। इसके बाद यहां डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) परास्नातक डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत हुई, जिसमें चिकित्सकों को ईएनटी, ऑफ गाइनी, फैमिली मेडिसिन में डिप्लोमा कराया जाता है।वर्ष 2022 में राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू कराई गई। इसके लिए यहां 60 सीटें स्वीकृत हुई थीं। चार वर्ष के इस कोर्स में अब यहां प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष का एक-एक बैच चल रहा है। नर्सिंग कॉलेज का संचालन सीएमएस कार्यालय के ऊपरी मंजिल में किया जा रहा है। भवन न हो पाने की वजह से काॅलेज में अन्य काेर्स भी नहीं बढ़ पाए हैं।
शासन की मंजूरी के बाद उप्र राज्य निर्माण निगम की ओर से प्राचार्य भवन के निकट नर्सिग काॅलेज के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण हो रहा है। करीब तीन मंजिल तक का ढांचा खड़ा हो चुका है। यह निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा किया जाना है, लेकिन बजट की कमी के कारण रफ्तार सुस्त है। इसे देखते हुए शासन ने 8.18 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। बजट मिलने के बाद न सिर्फ काम में तेजी आएगी, बल्कि आने वाले कुछ महीनों में काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
----------------
एमएससी नर्सिंग व जीएनएम कोर्स भी हो सकेंगे शुरू
अगर सब कुछ ठीक रहा तो भवन बनने के बाद नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की भी कवायद शुरू की जाएगी। इसके लिए यहां एमएससी नर्सिंग और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) डिप्लोमा कोर्स के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि इस पर अंतिम मुहर कॉलेज भवन बनने के बाद ही लग सकेगी।
-----------------
वर्जन -
निर्माण पूरा होने पर होगा विस्तार
नर्सिंग कॉलेज भवन का निर्माण चल रहा है। बजट मिलने से कार्य में तेजी आएगी। इसी साल भवन कॉलेज को हैंडओवर किया जाना है। निर्माण पूरा होने के बाद इसके विस्तार का प्रयास किया जाएगा।
- डॉ. आभास कुमार सिंह, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
