यूपी फर्रुखाबाद । स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में पुरुष और महिला वर्ग की ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया । इन प्रतियोगिताओं में 10 जनपदों के कबड्डी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए। कहा कि अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी योग्यता और क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल खेलिए उससे तन मन तो स्वस्थ रहता ही है । साथ ही और प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान बनाने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों में किसी से व्यक्तिगत दुर्भावना रखिए। बल्कि ऐसी भावना होनी चाहिए। जिससे सामाजिक स्थापना में सहयोग मिल सके । उन्होंने कहा कि खेल जीवन के क्षेत्र में योग्यता के साथ जीतने के लिए हर खिलाड़ी को अपनी दक्षता को प्रदर्शित करना पड़ता है। उसके बाद ही उसे देश और समाज में सहयोग मिलता है। इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, सचिव जिला कबड्डी कुलदीप यादव, अरुन, और अन्य सभी मौजूद रहे। ।देखे फर्रुखाबाद से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी

20250322062241692267035.mp4
20250322062322134567013.mp4
202503220624063594652.mp4
20250322062700057505878.mp4
