जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। आज माता की ज्योत लेकर जम्मू डीगायाना से सभी भक्त सुंदरबनी राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे, उनका भव्य स्वागत किया गया सभी संगत ने चाय पानी पीने के बाद मंगला माता में माता की ज्योत लेकर रवाना होंगे और सभी भक्तजनों का कहना है की सभी अपनी श्रद्धा लेकर के आए और माता से यही प्रार्थना करते हैं कि हमारे घर में सुख शांति बनी रहे और हम हर वर्ष आपके दरबार में पहुंचेंगे और सभी भक्त खुश नजर आ रहे थे और नाच गाना गाते हुए और सभी अपनी गाड़ियां लेकर मंगला माता की तरफ रवाना होंगे मंगला माता पहुंचने पर सत्संग होगा और उसके बाद वापस जम्मू डीगायाना आएंगे। देखे सुंदरबनी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762
20250321225227561440232.mp4
20250321225803223615622.mp4
