तालाबों को भरवाकर नहरों के नेटवर्क से जोड़ा जाए: जिलाधिकारी
डीएम ने बड़ते जल संकट के समाधान हेतु तीनोें खण्डों के अधिकारियोें के साथ बैठक की
गर्मी में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु पूर्व से ही तैयारी करने के निर्देश दिये
अधिशासी अभियंतों को ठेकेदारों व फर्मों की निगरानी कर कार्य में तेजी लाने के दिये निर्दे
ललितपुर। जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने जनपद में बड़ते जल संकट को लेकर आज 21 मार्च शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति देख रहे तीनो खण्डों के अभियंताओं एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बड़ती गर्मी को देखते हुए सभी क्षेत्रों में जल आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही पहले से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण पेेयजल कार्यक्रम द्वारा जनपद में 13 ग्राम समूह योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की औेर सम्बंधित अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे अपनी ठेकेदारों/फर्मों के कार्यों की स्वयं मॉनीटरिंग कर कार्य में तेजी लायें और सभी के घरों मं जलापूर्ति सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रुप से कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कार्यशिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। कुछ स्थानोें पर वन विभाग द्वारा पेड़ों के कटान के कारण स्वंतत्र फीडर से विद्युत कनेक्शन होन की समस्या को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वाकनी से वार्ता कर शेष पेड़ों क कटान में तेेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होेंने अधीक्षण अभियंता विद्युत और अधिशासी अभियंता को कड़े निर्देश दिये कि वे टीम बढ़ाकर शेष विद्युत कनेक्शन जल्द पूरे करायें और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने निर्देश दिय कि तालाबों को भरवाते हुए नहरों के नेटवर्क में लाया जाए ताकि गर्मियों मं पेयेजल की पर्याप्त सप्लाई हो सके।
बैठक मेें अपर जिलाधिकारी नमामि गंगेे ने कहा कि गर्मी में पेेयजल आपूर्ति हेेतु पूर्व से ही टैकरों व हैण्डपम्पों की मरम्मत करायी जा रही है, साथ ही पेयजल आपूर्ति की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी।
बैठक मेें अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी एवं ग्रामीण, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फास्ट न्यूज इंडिया ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह सेंगर
