प्रयागराज महाकुंभ सकुशल संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं महामंत्री हरिगिरी बधाई के पात्र-श्रीमहंत मधूसूदन गिरी
हरिद्वार, 21 मार्च। कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्री बापेश्वर धाम आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया है। श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज में संगम तट पर अमृत स्नान के लिए उमड़े करोड़ों भक्तों और संतों के सैलाब ने सनातन धर्म संस्कृति की जो अनूठी छठा विश्व पटल पर प्रस्तुत की है। वह अद्वितीय है। इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले जैसे विशाल आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासकीय कौशल की प्रमुख भूमिका रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने जिस प्रकार महाकुंभ मेले जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ का कुशल प्रबंधन करते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, आवास आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद द्वारा 2027 में हरिद्वार अर्द्धकुंभ को पूर्ण कुंभ मेले के रूप में आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। निश्चित रूप से 2027 का हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला पूरी दिव्यता से संपन्न होगा और इस दौरान हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम से निकलने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रीमहंत मधूसूदन गिरी के शिष्य स्वामी हरि गिरी महाराज एवं स्वामी किशन पुरी सहित कई श्रद्धालुजन मौजूद रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल 151008265
