पुरोला। पीजी कॉलेज में युवा रेडक्रॉस यूनिट की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अर्चना पैन्यूली ने किया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न आपातकालीन स्थितियों जैसे खून बहने, जलने, हड्डी टूटने, सांस रुकने, हृदयगति रुकने, बेहोशी और जहरीले कीड़ों के काटने पर त्वरित उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. गणेश रतूड़ी ने कहा कि कार्यशालाओं से छात्रों को न केवल आपातकालीन स्थितियों में सहायता करने के लिए तैयार करती है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी बढ़ाती है। इस मौके पर डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. बबीता भट्ट, डॉ. राजीव प्रसाद नौटियाल, डॉ. यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ बिशम्बर जोशी, डॉ. भूपाल सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।
