मध्य प्रदेश उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर मंदिर में प्रवेश करने का मामला सामने आया है। जब जांच हुई तो पता चला कि श्रद्धालु ने आधार कार्ड में फोटो व नाम बदल दिए थे। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने दोनो श्रद्धालुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 19 मार्च बुधवार को सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए रात करीब एक बजे फर्जी अनुमति व आधार कार्ड पर कांट-छांटकर मंदिर में प्रवेश किया था। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया कि रात्रि में चैकिंग के दौरान पता चला कि गौतम बुद्धनगर उप्र निवासी मुकुल पिता विजेंद्र सिंह कसना व चीनू भाटी पति मुकुल कसना ने श्याम सिंह व सरोज देवी के नाम से भस्म आरती में प्रवेश किया था। इसके लिए दोनो के आधार कार्ड में फोटो व नाम बदले गए थे। दोनो श्रद्धालुओं के मंदिर में जाने के बाद जिला प्रोटोकाल के माध्यम से बनी पांच भस्म आरती अनुमति लेकर पांच श्रद्धालु प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो उनमें से दो श्रद्धालु श्याम सिंह व सरोज देवी के नाम के थे। कंप्युटर की जांच में पता चला कि दोनो नाम से श्रद्धालु पहले ही जा चुके है। सत्यता जानने के लिए दोनो श्रद्धालुओं की पहचान कर मंदिर से बाहर लाकर जांच की तो श्याम सिंह व मुकुल के आधार कार्ड मेंं एक ही व्यक्ति के फोटो थे। पूछताछ करने पर मुकुल ने बताया कि उसने श्याम सिंह के नाम से व पत्नी चीनू ने सरोज देवी के नाम से मंदिर में प्रवेश किया था। दोनो ने श्याम सिंह व सरोज देवी के नाम पर बनी अनुमति के आधार पर फर्जी रूप से आधार कार्ड पर नाम व फोटो बदल दिए थे। उप प्रशासक सोनी के निर्देश श्रद्धालु के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र महाकाल थाना पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने मुकुल कसना के खिलाफ धारा धारा 318(4),3(5) बी.एन.एस.पर अपराध कायम किया है। पुलिस अब श्रद्धालु से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि आधार कार्ड पर उनके द्वारा कांट-छांट की गई थी या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया गया था। उप प्रशासक सोनी ने कहा कि सुरक्षा के हमारे जो बिंदू है उसके आधार पर हम भस्म आरती के लिए प्रवेश कराते है। इस प्रकार का प्रयास करते है कि अनाधिकृत व्यक्ति भस्म आरती में प्रवेश नही करे। देखे मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज कमल चौहान की रिपोट 151127612
बाइट थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार
दे


20250321075836733222887.mp4