फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है। इससे पहले टीम में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे। रियान पराग को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। अब IPL में उनके लीडरशिप के कौशल को परखने की बारी है। युवा ऑलराउंडर 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में कमान संभालेंगे। इसके बाद 26 मार्च को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को अपना पहला मैच SRH के खिलाफ खेलेगी। मैच शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।
बल्ले से अहम योगदान देंगे संजू
संजू सैमसन, जो रॉयल्स के अहम सदस्य हैं, विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी मिलने तक बल्ले से अहम योगदान देंगे। पूरी तरह से फिट होने के बाद वे कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी के भरोसे को दर्शाता है। एक ऐसा कौशल जो उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान दिखाया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा हैं।
