मध्य प्रदेश ग्वालियर। एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड आज संपन्न हुई। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे। इस अवसर पर एनसीसी ओटीए अकादमी के ब्रिगेडियर जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। परेड को कमांड नव प्रशिक्षु निआगथि आजम ने किया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रशिक्षु महिला एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि यहां अकादमी में प्रशिक्षण मेरा यह सौभाग्य है कि मैं इस परेड में शामिल होने आया हूं, यहां 122 बेटियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम को लेकर आगे बढ रहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे 24 घंटे देश की सीमा की सुरक्षा हो या विमान सेवा हो या स्पेस का क्षेत्र, मेडिकल, इंजीनियरिंग, खेल, कला का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश की बेटियां अब आगे हैं। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल सुमित साहू की रिपोट 151172383

20250320094329156103063.mp4
20250320094351627488810.mp4